असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में उसे पास किया जिसने एग्जाम तक नहीं दिया ,CM सुक्खू से शिकायत..

Spread the love

हिमाचल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक सब्जेक्ट (कॉलेज कैडर) के 2 परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से शिकायत की है। शिकायतकर्ता में एक लड़का और एक लड़की शामिल है।

मुख्यमंत्री से मिलकर इन दोनों अभ्यर्थियों ने शिकात दी है कि जिस अभ्यर्थी को असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में पास घोषित किया गया, वह रिटन एग्जाम से गैर हाजिर था, यानी उस अभ्यार्थी ने रिटन एग्जाम नहीं दिया है। दोनों शिकायतकर्ता के मुताबिक, वह परीक्षा में पास होने वाले से अभ्यर्थी के आगे और पीछे बैठे थे। सोलन और बिलासपुर के दोनों अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू से परीक्षा केंद्र में CCTV कैमरा नहीं होने का भी आरोप लगाया है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी जांच कराए जाने का भरोसा दिया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक का रिटन टेस्ट बीते साल 26 नवंबर 2022 को शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ था। दोनों शिकायतकर्ता के अनुसार, घोषित किए गए सहायक आचार्य (कॉलेज कैडर) संगीत (गायन) के स्क्रीनिंग टेस्ट में अनियमितताएं बरती गईं। जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित था, वह परीक्षा परिणाम में पास घोषित कर दिया गया। पास घोषित किए गए उस रोल नंबर के आगे व पीछे बैठे दोनों अभ्यर्थियों ने इस बात की पुष्टि की है। निरीक्षक ने अनुपस्थित रोल नंबर के डेस्क पर पहले OMR शीट रखी। 10 मिनट बाद शीट को उठा लिया गया।

15 मार्च को लिखित परीक्षा पास करने वालों को साक्षात्कार के लिए भी बुला लिया गया है। आरोप है कि वेबसाइट पर जारी आंसर-की में 5 प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थियों ने आंसर-की को प्रमाण सहित चुनौती दी थी। आयोग ने रिवाइज आंसर-की निकाले बिना ही परिणाम घोषित कर दिया। इस शिकायत को लेकर जब आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद वह देखेंगे कि क्या मामला है। आयोग में परीक्षा कंडक्ट करवाने की फुलप्रूफ तैयारी होती है। शिकायत मिलने के आधार पर ही वह इस बारे में कुछ कह सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक