अवैध खनन पर 5 क्रशर किए बंद, सरकार ने लगाया करोड़ों का जुर्माना
जिला हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। खनन विभाग की सख्ती के चलते 5 क्रशरों को बंद कर दिया गया है और इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें से 2 क्रशर हमीरपुर की पुंग खड्ड में, 2 बड़सर के शुक्कर खड्ड में, और 1 नादौन के जोलसप्पड़ में चल रहे थे। इन सभी क्रशरों पर अवैध खनन में संलिप्त होने का आरोप है।
जिला की खड्डों से अवैध रूप से पत्थर, रेत और बजरी निकालकर ट्रैक्टर-ट्राॅलियों व ट्रकों में ढोने का सिलसिला जारी है। खासकर पुंग खड्ड, पपरोल खड्ड और भोरंज की सीर खड्ड में अवैध खनन तेजी से हो रहा है। इतना ही नहीं, लोक निर्माण विभाग के पुल के पास भी अवैध खनन देखने को मिला है, जिससे इन क्षेत्रों की प्राकृतिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
अवैध खनन से पुंग खड्ड की गहराई काफी बढ़ चुकी है और पानी तक सूख गया है। सीर खड्ड में पोकलेन मशीन का उपयोग कर खनन हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस और खनन निरीक्षक अवैध खनन रोकने में असमर्थ साबित हो रहे हैं और खननकारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।
उधर, जिला खनन अधिकारी दिनेश कौंडल ने बताया कि पुंग खड्ड, सीर खड्ड और पपलोह खड्ड में हो रहे अवैध खनन पर विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


