अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों का वसूला जुर्माना
सिरमौर जिले में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला। दो अलग-अलग मामलों में, विभाग की टीमों ने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे 5 ट्रक-ट्रैक्टर जब्त किए और कुल 1,69,320 रुपये का जुर्माना वसूला।
माजरा वन परिक्षेत्र की कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी माजरा के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 3 ट्रैक्टर और 2 ट्रक को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही 1,28,240 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस टीम में वन खंड अधिकारी राम करण, वन रक्षक दीपक शर्मा, अमरिक सिंह, विकास शर्मा और हिमांनी शामिल रहे।
भगानी वन परिक्षेत्र की कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी भगानी के नेतृत्व में टीम ने यमुना नदी क्षेत्र में गश्त के दौरान 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से गटका भरते हुए पकड़ा। मौके पर ही 41,080 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी काकू राम चौहान, वन खंड अधिकारी रजनीश सिंघल, वन रक्षक कपिल देव, सचिन चौहान, धनवीर सिंह, रोहित कुमार, वन कर्मी मोहि राम और किशन मौजूद रहे।
वन विभाग की सख्त चेतावनी
वन विभाग ने अवैध खनन करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग लगातार निगरानी रख रहा है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्यराज ने पुष्टि की है।