अल्ट्राटेक सीमेंट से लोड ट्रक पलटा, टला बड़ा हादसा

Spread the love

धर्मशाला मार्ग पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रही है। लेकिन PWD विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। स्थानीय लोगों ने काफी बार विभाग को इसके बारे में भी बताया, लेकिन विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं।

राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते तंग प्वाइंट पर जहां कई दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की सुरक्षा दीवार व डगे नहीं लगाए गए हैं।

ब्रह्मपुखर से जुखाला होकर अल्ट्राटेक सीमेंट से लदा मल्टी एक्सल ट्रक पहले तो लटक गया और उसके बाद देखते-देखते नीचे गिर गया। ड्राइवर ने छलांग लगा कर खुद को सुरक्षित कर लिया है। 

ब्रह्मपुखर से लगभग पटवारखाना तक यह सड़क बदहाल और तंग है, जहां आज तक सैकड़ों हादसे पेश आ चुके हैं l PWD से आरके वर्मा विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक