अमृत गिल ने उलूल-जलूल बयानबाजी पर कंगना को आड़े हाथों लिया

Spread the love

अपने क्षेत्र और जनता की आवाज को सभी तरह से योग्य नेता ही उठा सकता है और एक वीजन के साथ कार्य कर सकता है। लेकिन मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत न ही ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं और न ही उन्हें राजनीति का ज्ञान है। उनका मंडी की जनता के लिए वीजन तो अभी तक तय भी नहीं हो पाया है। वहीं अगर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से उनकी तुलना की जाए तो वह राजनीतिक और शैक्षणिक तौर पर भी कंगना से अधिक सशक्त प्रत्याशी हैं। यह तुलना कांग्रेस पार्टी मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजक अमृत गिल ने रविवार को मंडी के गांधी भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए की।  साथ ही उन्होंने उलूल-जलूल बयानबाजी पर भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कंगना आपदा में हिमाचल को भूल गई और अब भाजपा कार्यकर्ताओं का हक मार कर टिकट लेकर मंडी से चुनाव लड़ने आ गई हैं। अमृत गिल ने आशंका जताई है कि कंगना चुनावों के बाद फिर से हिमाचल को भूल जाएंगी और वापिस मुंबई चली जाएंगी।

वहीं अमृत गिल ने देश के प्रधानमंत्री व अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा कांग्रेस के न्याय पत्र पर की जा रही टिप्पणियों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के न्याय पत्र में समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय व गारंटियों का प्रावधान किया है। लेकिन भाजपा को केवल उसमें मुस्लिम लीग की छाप ही दिखाई दे रही है जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

 

उन्होंने भाजपा नेताओं को कांग्रेस के न्यायपत्र को पढ़ने के बाद ही उस पर किसी प्रकार की टिप्पणी की बात कही। उन्होंने कहा कि आज कल प्रधानमंत्री मोदी के जुमले चलने बंद हो गए है, उनके पास अपना बताने के लिए कुछ नहीं है। इसी कारण से वह आए दिन कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र में कमियां निकालने की बातें कर रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक