अब तक 1117 लावारिस शवों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर चुके है शांतनु
हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी शांतनु के जुनून को कोरोना काल भी विचलित न कर पाया। शांतनु अब तक 1117 लावारिस शवों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर चुके हैं। उनके मोबाईल नंबर 9418096502 पर लगातार लावारिस शव मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन व आम जनता से मिलती रहती है।