हिमाचल प्रदेश मे कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने एतिहाती कदम उठाए है इसके तहत सोमवार से राज्य सरकार के अधीन आने वाले कार्यलयों मे कार्यरत क्लास 3 व क्लास 4 कर्मचारी अलटरनेट डे मे ओफीस आएंगे । प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए सूचना जारी की है कि इन वर्गों के कर्मचारियों 50 फीसदी एक दिन आएंगे व दूसरे 12 घंटे का अंतराल पूरा करने के बाद अगले दिन आएंगे । अगर जरूरी हुआ तो 50 फीसदी काम करने वाले घर से ही बैठकर ही काम करेंगे ।