अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म, आरोपी किन्नौर से गिरफ्तार
सिरमौर में महिलाओं के साथ बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला राजगढ़ उपमण्डल का है। यहां पहले तो युवक ने युवती का अपहरण किया, इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। युवक व युवती दोनों नेपाली मूल के बताए जा रहे है। पुलिस ने आरोपी को किन्नौर से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक युवती ने पिता ने पुलिस चौकी यशवंत नगर में शिकायत दर्ज करवाई कि 24 वर्षीय एक युवक उसकी बेटी को भगा कर ले गया। मामला 22 अगस्त का है। शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुई साइबर सेल की मदद से युवक की फ़ोन डिटेल को हासिल किया। युवक के फ़ोन की लोकेशन किन्नौर में पाई गई। जिसके बाद आरोपी की तलाश किन्नौर में शुरू कर दी गई।

चौकी प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रारंग से युवक व युवती दोनों को पकड़ने में सफलता हांसिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि वीरवार को संगड़ाह उपमंडल की संगना पंचायत में भी दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था। यहां नशे में धुत व्यक्ति ने विधवा महिला को हवस का शिकार बनाया था।


