अपने आपको कई विभागों का अधिकारी बताकर लोगों से 57 लाख ठगने वाला गिरफ्तार
अपने आपको मुख्य अभियंता, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का अधिकारी और कई रूपों मे बताने वाले व्यक्ति को शिमला पुलिस ने राजस्थान के जगतपुरा से गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की उम्र 57 वर्ष है और उसके और 2019 में व्यक्ति शिमला आया और कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया ।
इसके खिलाफ 27.08.2021 को PS East में शिकायत मिली जिसमें 7 शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उपरोक्त व्यक्ति ने जालसाजी कर उनसे ने 57 लाख की ठगी की है ।
जिसके बाद शिमला पुलिस ने आरोपी को राज्यस्थान के जगतपुरा से गिर्गतर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


