अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलटी थार, हादसा CCTV में कैद
जनपद के सलोगड़ा से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां देउघाट की तरफ जा रही थार अचानक अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलट गई। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है। गनीमत यह रही कि उस समय घर के आंगन में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।








