अटल सुरंग निर्माण अब अंतिम चरणों मे,प्रधानमंत्री सितंबर माह में राष्ट्र को समर्पित करेंगे : जयराम ठाकुर

Spread the love

पूरे राष्ट्र को गौरवांवित करने वाली अटल सुरंग अब बन कर तैयार होने वाली है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी इस सुरंग को राष्ट्र को इसी वर्ष सितंबर माह में समर्पित कर देंगे। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अटल सुरंग निरीक्षण के पश्चात सुरंग के माध्यम से ही मनाली से आ कर लाहुल के आदर्श नगरी और लाहुल के अधिष्ठाता देव राजा घेपन स्थली सिस्सू में कहे । नॉवल कोविड-19 महामारी के इस भयंकर दौर में जब मुख्यमंत्री ने सुरंग को इसी वर्ष राष्ट को समर्पित होने की बात कही तो सिस्सू के परिधि गृह में उपस्थित कोरोना काल के संकट और घबराहट के इस दौर में लोगों के चेहरों में खुशी के भाव प्रकट हो गए। हो भी क्यों न जब से लाहुल स्पिति तथा पांगी के साथ साथ दुर्गम क्षेत्र लेह लदाख के लोग बसे होंगे, सर्दियों के आगमन से ही समझो जैसे खुले ठंडे कारावास में छह सात महीनों के लिए उन्हें उनके भाग्य के हवाले छोड़ दिया जाता।लोग भी प्रभू ध्यान लगा कर जैसे तैसे सर्द ठंडी रातों को पल पल गुजारते और कठिन जीवन यापन कर फिर गर्मियां आने की इंतजार करते।आज इस रोहतांग सुरंग के बन कर तैयार होना एक किस्म से किसी जादू या चमत्कार से कम नही लगता,खास कर उन बुजुर्गों की माने तो,जिन्होंने अपने बाहु बल से तथा अपने पेट को तंगी में रख कर पीठ में बड़े बड़े बोझे उठा कर रोहतांग का बर्फीला सफर तय किया हो, वह भी भयंकर तेज आंधी तूफानों के बीच, तो ऐसे में उन बुजुर्गों को तो विश्वास भी नही होता था कि इस कठिन पहाड़ का सीना भी भेदा जा सकता है और इतना सुगम रास्ता भी बन सकता है।आज भी लाहुल स्पिति के बहुत से लोगों ने इस सुरंग को नही देखा है तथा उन्हें इस सुरंग के खुलने का बेसब्री से इंतजार है।हालांकि वर्ष 2018 और 2019 के उन काले दिनों को आने वाले समय मे भी कभी नही भुलाया जा सकता है जब अचानक बेमौसमी बर्फबारी ने सितम्बर के महीनों में ही जनजातीय जिला लाहुल स्पिति को लकदक बर्फबारी से लबरेज कर दिया था और भयंकर संकट उतपन्न कर दिया था,तब सीमा सड़क संगठन के दीपक परियोजना तथा रोहतांग सुरंग परियोजना जीवन रेखा बन कर उभरे थे।रोहतांग सुरंग परियोजना के उच्च अधिकारियों ने दिल बड़ा किया था और हजारों लोगों को सुरंग से आवाजाही की अनुमति देकर लोगों का भला किया था।अब यह सुरंग बन कर तैयार हो रही है।जनजातियों का मानना है कि अब हमें विषम भौगोलिक परिस्थितियों से निःसन्देह आज़ादी मिलेगी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीमा सड़क संगठन के रोहतांग सुरंग परियोजना इस सुरंग निर्माण में लगे निर्माता कम्पनियों की भी जम कर सराहना की।रोहतांग सुरंग परियोजना के मुख्य अभियंता (सेवा मेडल) के पी पुरशोथमन ने सुरंग की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आश्वस्त किया कि अगस्त महीने के अंत तक अटल सुरंग बन कर तैयार हो रही है तथा सितम्बर महीने में केंद्र सरकार जब चाहे इस सुरंग का लोकार्पण कर सकती है।उन्होंने सुरंग के सभी बारीकियों के साथ मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुक्तकंठ इस सुरंग परियोजना में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मजदूरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सच मे असाध्य कार्य पूर्ण हुआ है,क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब सेरी नाला के कारण इस सुरंग निर्माण में ग्रहण लगने के भी आसार बन गए थे।इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मनाली विधनसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में वन,परिवहन तथा युवा खेल एवं सेवाएं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर,लाहुल स्पिति के विधायक एवम प्रदेश सरकार में कृषि,आईटी तथा जनजातीय मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय,सांसद रामस्वरूप शर्मा,बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी के इलावा रोहतांग सुरंग परियोजना में निर्माता कंपनी के परियोजना प्रबंधक सुनील त्यागी,सीमा सड़क संगठन के रोहतांग सुरंग परियोजना के निदेश कर्नल परीक्षित मेहरा,लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार के इलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.