अटल टनल में माइनस 21 डिग्री तापमान पर पुलिस जवानों सहित कसरत में जुट गए SP साहब

Spread the love


हिमाचल के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन अपनी बेहतरीन कार्यशैली को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते है। कुल्लू जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे आईपीएस डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन इस बार फिटेनस से जुड़े एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए है।

 जिसमें एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन अपने पुलिस जवानों के साथ माइनस 21 डिग्री तापमान पर पुशअप्स लगाते दिखाई दे रहे है। ये वीडियो अटल टनल ने नॉर्थ पोर्टल के मुहाने का है। बताया जा रहा है कि वीडियो शनिवार का है। एसपी कुल्लू अटल टनल रोहतांग मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टीम के साथ गए हुए थे। इस दौरान अटल टनल के पास पुलिस जवानों के साथ कसरत में जुट गए। वीडियो के माध्यम से एसपी द्वारा फिटनेस व स्वस्थ रहने का एक शानदार संदेश दिया गया है। आपको बता दें कि आईपीएस डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन हाल ही में उस समय भी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अपनी ही धर्मपत्नी आईपीएस साक्षी वर्मा से एसपी कुल्लू का कार्यभार संभाला था। इससे पहले साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू के पद पर तैनात थी। तबादले के बाद साक्षी वर्मा को एसपी मंडी का दायित्व सौंपा है, जबकि आईपीएस डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी कुल्लू के पद पर सेवाएं दे रहे है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक