अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी को लेकर क्रमिक अनशन पर देव भूमि क्षत्रिय संगठन
देवभूमि क्षत्रिय संगठन, स्वर्ण मोर्चा स्वर्ण आयोग के गठन व प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ से सीटीओ चौक नजदीक डीसी ऑफिस शिमला में अनशन पर बैठ गया है। संगठन का कहना है कि दोनों मांगों को लेकर सरकार फैसला नहीं लेती तो 24 अप्रैल को प्रदेश सचिवालय का घेराव किया जाएगा। देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण मोर्चा के अध्यक्ष और अमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने की बात करने वाली सरकार ने अंतर्जातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया।
बेटी किसी भी जाति की हो परिवार का स्वाभिमान होती है। लेकिन इस तरह लड़कियों की बोली लगाना ठीक नहीं है। रुमित ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण आयोग को लेकर बीजेपी सरकार ने भी धोखा किया है।सरकार उनकी मांगों को मानती है तो मुख्यमंत्री पर फूलों की बारिश करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि वह आज से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। 24 अप्रैल को सचिवालय का घेराव किया जाएगा। सचिवालय के बाहर तब तक डटे रहेंगे जब तक मुख्यमंत्री मांगो को मान नहीं लेते।