होटल में लिया था अवैध बिजली कनेक्शन मामला दर्ज
बिजली बोर्ड ने एक होटल में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने के मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराई है। एसडीओ इलेक्ट्रिक सब-डिवीजन गौरव धीर ने अपनी शिकायत पत्र में कहा कि वह धर्मपुर डिवीजन में कर्मचारी के साथ निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि होटल वैली व्यू में अवैध रूप से एलटी आपूर्ति से बिजली की सप्लाई की जा रही थी, इससे वह अपने उपकरण चला रहे थे। आपूर्ति होटल के इनवर्टर में जुड़ी थी। निरीक्षण के समय दिलीप सिंह कुक मौके पर अन्य लोगों के साथ मौजूद था। इस पर होटल मालिक नरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर से बातचीत की गई जिस ने बताया कि वह इस समय चंडीगढ़ में है और साइट पर नहीं आ सकता। मौके पर चार ड्रिल मशीन और 60 मीटर तार बरामद की गई। वहीं दिलीप सिंह (कुक) ने सीधे बिजली बोर्ड एक लाइन से अवैध कनेक्शन के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कसौली में अवैध निर्माण के चलते कई लोगों के बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे। उसके बाद से जिन होटलों में बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं है। वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ।