“हिमाचल के सरकारी स्कूलों में घट रहे दाखिले, 20 वर्षों में 55 फीसदी की गिरावट
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले में लगातार गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की संख्या पिछले बीस वर्षों में 55 फीसदी तक घट गई है। 20 वर्ष पहले इन कक्षाओं में कुल साढ़े नौ लाख बच्चे पढ़ते थे, जो अब घटकर साढ़े चार लाख रह गए हैं। इस गिरावट को देखते हुए सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार कदम उठा रही है।यह जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला के गेयटी थियेटर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के विजुअल आर्ट विभाग की वार्षिक आर्ट प्रदर्शनी ‘चित्र कथा 2025’ के उद्घाटन समारोह में दी।