हिमाचली टोपी मे पहाड़ी लड़की -प्रीति जिंटा
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने में अपनी एक सैल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सैल्फी शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि पहाड़ी टोपी में हिमाचली लड़की। यह फोटो सोशल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार के साथ ली सैल्फी भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बॉलीवुड की ‘डिम्पल गर्ल’ से मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों शिमला की वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रही हैं। इसके अलावा अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता रही हैं। काफी समय बाद अपने घर शिमला पहुंचीं प्रीति जिंटा यहां आकर बेहद उत्साहित हैं। शिमला पहुंचने के बाद प्रीति जिंटा ने पहाड़ों की रानी शिमला की सैर की। हालांकि उनके शिमला पहुंचने की जानकारी बहुत कम लोगों को है। शिमला पहुंचने पर प्रीति जिंटा ने अपने भाई के साथ बाइक पर शिमला का भ्रमण किया और शिमला में बिताए समय और बचपन की यादों को ताजा किया। अभिनेत्री प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू में जन्मी हैं और उनका बचपन शिमला में ही बीता है। शिमला में घूमते समय वह उन सभी स्थानों पर गईं, जहां पर बचपन में स्कूल के दिनों में जाया करती थीं।