

मैराथन के लिए दाैड़ें कसौली के सेना मैदान से मुख्यातिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टफमैन के डायरेक्टर संजय मांगला व कॉर्डिनेटर जय एस. मंगला ने बताया कि 21 किमी ओपन रन में 41-50 पुरूष वर्ग में स्टीफन वन देर मेरवे एक घंटा चालीस मिनट में पहला स्थान, सोलन पुलिस के हरीश कुमार ने एक घंटा 52 मिनट में दूसरा जबकि सोलन पुलिस के ही राकेश कुमार ने दो घंटे चार मिनट में पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- पकड़ा गया खड़ग सिंह
- कुनिहार जिला परिषद में भी भाजपा ने फहराया भगवा