स्कूटी सवार महिला और पुरुष से चरस बरामद
बिलासपुर के सदर थाना पुलिस टीम ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष से चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा नरेश (27) पुत्र सोरन सिंह निवासी अयेला आगरा उत्तर प्रदेश सहित एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अधिक जानकारी देते हुए एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि बिलासपुर एसआईयू टीम रौड़ा सैक्टर के पास सब्जी मंडी में गश्त पर थी।
इसी दौरान स्कूटी पर सवार महिला व पुरुष टीम को सामने पाकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उक्त स्कूटी चालक ने अपनी जेब से कोई वस्तु नाली में फेंक दी। पुलिस को जब दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्हें पकड़कर फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई जिसमें से 135 ग्राम चरस बरामद हुई।