सोशल मीडिया की ताकत: बस स्टैंड में मां के साथ रह रही 10 दिन की नवजात बच्ची को मिला आशियाना
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे हर वर्ग जुड़ा है। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए तो कई जरूरत मंदो को मदद मिल सकती है। ऐसा ही एक वाक्य राजधानी शिमला में सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास 10 दिन की नवजात बच्ची के साथ एक युवती को रेसक्यू किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम नीरज चंदला ने पुलिस की मदद से माँ और बच्ची को नारी निकेतन भिजवाया। एसडीएम नीरज चंदला ने कहा कि ये युवती 20 साल की है और दस दिन की बच्ची भी इसके साथ है ये कुछ दिनों से बस स्टैंड के पास ओरिएंटल बैंक एटीएम के बाहर रहती थी और रात को एटीएम में सोती थी। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि ये युवती कहा से ओर यहां क्यो रह रही है। फिलहाल इसे नारी निकेतन भेज दिया गया गया है। बताया जा रहा है कि युवती ने कमला नेहरू अस्पताल में दस दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था जन्म के बाद युवती अपनी मां के साथ बस स्टैंड में रहने लगी वही लोगों ने फोटो फेसबुक पर वायरल किए और इसकी जानकारी एसडीएम को मिली।