शाम 7:30 बजे वाहनों के लिए खुल जाएगा सोलन मॉल रोड़


सर्दियों में दिन छोटे होने के कारण अब सोलन मॉल रोड़ शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक ही गाड़ियों के लिए बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने इस सबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिलाधीश सोलन के सी चमन ने Under Section 115 और 117 मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के अधिकारों का उपयोग करते हुये ये नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 29 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा। बता दे इससे पहले सोलन मॉल रोड शाम को 5:30 बजे से लेकर 8:00 बजे तक गाड़ियों के लिए बंद रहता था।



