सोलन: वार्ड नंबर 6 में चोर ताला तोड़ घर से उड़ा ले गए गैस सिलेंडर और नकदी

सोलन के ओल्ड डीसी ऑफिस के सामने वार्ड नंबर 6 में चोरों ने दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने यहाँ एक मकान में रह रहे किरायेदारों के कमरे से एक गैस सिलेंडर और 35 हजार नकदी पर हाथ साफ कर लिया। सुबह करीब 8 बजे कश्मीर के रहने वाले खान कमरे के दरवाजे में ताला लगाकर काम पर चले गए थे। लेकिन जब दोपहर बाद लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे से गैस सिलेंडर और 35 हजार की नकदी चोरी हो चुकी थी।




