शनिवार को धरोट- शलूमना मार्ग पर एचआरटीसी बस व महिन्द्रा जीप में जोरदार टक्कर हो गई। इस कारण बस खाई में गिरने से से बाल-बाल बची। बस में दो दर्जन के करीब यात्री सफर कर रहे थे। हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है। बता दे कि इस मार्ग पर रविवार को निगम की बस नहीं चलती है। इस कारण भी शनिवार को बस में भीड़ अधिक होती है।