सोलन: बिजली के खंबे से गिरकर हुए घायल विद्युत कर्मी की मौत

जिला सोलन के परमाणु थाने के अंतर्गत जगजीत नगर में एक विद्युत कर्मी की बिजली के खंभे से गिरने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली कर्मी टूटी तार को जोड़ने के लिए सीढ़ी लगाकर बिजली के खंबे में चढ़े थे। इस दौरान सीढ़ी से संतुलन बिगड़ गया और वह सर के बल जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। चंडीगढ़ में डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने बताया की विद्युत कर्मी भूपिंद्र निवासी जनझोया बिजली के खंभे से लगी सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। भूपिंद्र को उपचार के लिए 32 सेक्टर चंडीगढ़ ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। । उन्होंने बताया कि भूपिंद्र अभी कॉन्टेक्ट पर विद्युत विभाग में कार्य कर रहा था।

