सोलन। चिट्टे के सौदागरों पर पुलिस की नकेल भले ही मजबूत हो रही है बावजूद इसके तस्कर इस काम को अंजाम देने से अभी भी नहीं रुक रहे है । पुलिस ने एक बार फिर से सोलन के खुण्डी धार से से 15 .3 ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता हासिल की है । ये खेप चड़गाँव निवासी प्रदीप से पकड़ी गई । जबकि दोहरी दीवार मे अर्जुन 39 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है । अर्जुन कुल्लू का रहने वाला है । एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के तस्करों को किसी भी सूरत मे छोड़ा नहीं जाएगा । उन्होने लोगों से भी ऐसे लोगों के बार मे पुलिस को सूचना देने की अपील करी ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.