*सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 884 ग्राम चुरापोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*
एसपी सोलन गौरव सिंह की अगुआई में सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम ने 22 मार्च 2025 को सलीम उर्फ बिल्ला नामक व्यक्ति से 884 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया।
आरोपी सलीम उर्फ बिल्ला पुत्र स्व0 जौंकीराम गांव व डाकघर मंज्याट तहसील अर्की जिला सोलन का निवासी है और उसकी उम्र 45 वर्ष है। जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी नशे के इस सामान को आस-पास के इलाके में युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में था। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड का भी पता किया जा रहा है। अभियोग का अन्वेषण जारी है।