सिरमौर के नाहन में हुई 3 दिवसीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम सोलन का अपने घर पहुंचने पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया । सोलन ने 15 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
खिलाड़ियों को माला पहनाकर व पुरस्कार देकर एसोसिएशन के महासचिव करणजीत ने सम्मानित किया । इस मौके पर कुलदीप रावत, पवन, मंगलेश्वर शर्मा, नीटू, नवीन वर्मा, हरविंदर सिंह, सुंदर सिंह, नरेश, अभिषेक, विपिन, विवेक ठाकुर और नावेद शामिल थे ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.