सोलन के लिए खुशखबरी, सोलन की लड़की की रिपोर्ट आई सही
क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवती की रिपोर्ट नेगटिव आई है। मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे युवती की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरो ने राहत की सांस ली है। हालांकि कुछ दिनों के लिए युवती को अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी में रखेगा। बता दे कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे विदेश से लौटी युवती को खाँसी, बुखार होने पर अस्पताल से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। युवती 14 मार्च को बर्लिन जर्मनी से सोलन लौटी थी। यह युवती विदेश से आने के बाद होम क्वारन टाइन में थी। मंंगलवार की सुबह उसे खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायत होने के बाद उसे एंंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर इसे आईसोलेशन वार्ड मं भर्ती कर दिया गया था और सैम्पल लेकर शिमला भेजे गए थे। देर शाम इसकी रिपोर्ट आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि युवती की रिपोर्ट नेगटिव कई है। एहतिहात को लेकर युवती को कुछ दिन के लिए अस्पताल में रखा जाएगा।