सीआरपीएफ में तैनात जवान की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में शोक का माहौल

जिला सिरमौर के पावटा साहिब के कुंडिया पंचायत के टोका नगला निवासी अजमल खान(42) की ड्यूटी में गोली लगने से मौत हो गई। जवान अजमल खान इस समय असम में तैनात थे। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों जवान के मौत की सूचना परिवार को दी। जिसके बाद सभी स्तब्ध है। दिवंगत जवान के भाई शमशाद अली काश्मी ने बताया कि बीती रात अजमल ने अपने बेटे से बात भी की थी। करीब एक महीने पहले ही छुट्टी से वापिस लौटे थे। प्रशासन भी अपने स्तर पर घटना की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि हवाई मार्ग से जवान का शव गुवाहाटी से दिल्ली तक लाया जाएगा जिसके बाद आगे सड़क मार्ग से उसका शव पावटा साहिब पहुंचाया जाएगा। मामले की सूचना मिलते ही आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोग मृतक के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।



