रामपुर से सटे कुल्लू जिला के ब्रो के तहत मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान 4 युवकों से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार युवकों से 11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया । जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ब्रो पुलिस ने बजीर बाबड़ी के पास रोजाना की तरह ट्रैफिक चेकिंग नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से HP 63टेम्प 1557 कार आई, कार सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए।
पुलिस को उनकी गतिविधि पर शक हुआ और शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। कार में चार लोग सवार थे। तलाशी के दौरान उनसे 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी सिरमौर, 28 वर्षीय रविंदर कुमार निवासी सिरमौर, 25 वर्षीय लक्षय चौहान निवासी शिमला, 43 वर्षीय नारायण सिंह निवासी सिरमौर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।