साथ लगते राज्य की एक नाबालिग लड़की ने चार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ व जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश बारे पुलिस में केस दर्ज करवाया है। मामले की पुष्टि एएसपी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक उसे बहला-फुसला कर सोलन की तरफ लाए। यहां एक होटल में रात के समय उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। वह किसी तरह उनके चंगुल से छुट गई और होटल के छज्जे से गली में गिर गई। इसके चिल्लाने पर वहां कुछ लोग जाग गए और उसे गली से बाहर निकाला। लड़की ने कहा कि वह साथ लगते राज्य के एक शहर में फ्रूट लेने मार्केट गई हुई थी। जहां से ये युवक उसे वैन में लेकर आए। लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि इन सभी युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था।