सरकारी स्कूल से पढ़कर हासिल किया ये मुकाम, निदेशक अभियोजन बने एन एल सेन

शिमला: एन एल सेन को निदेशक अभियोजन नियुक्त किया गया है। जिसकी बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले सेन सह निदेशक अभियोजन के पद पर तैनात थे। सेन कई महत्वपूर्ण विभागों मे अपनी सेवाएं दे चुके है। एनएल सेन शिमला लोक निर्माण विभाग व प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय सतर्कता विभाग मे कई सालों से लंबित पड़े मामलों मे सरकार का पक्ष रखने कामयाब हुए है व जिनमे फ़ौजदारी व दीवानी के मुकदमे शामिल रहे है।
सेन का जन्म नेरचौक मंडी में हुआ। उन्होनें 1980 में सरकारी स्कूल भंगरोटू से 10 वीं की थी जिसके बाद 1985 में सरकारी कॉलेज मंडी से ग्रेजुएशन की। 1988 में हिमाचल यूनिवर्सिटी से LLB करने के बाद उपरांत उन्होनें मंडी कोर्ट में वकालत शुरू की। एन एल सेन 10 जून 1993 को सहायक जिला न्यायवादी नाहन, 2006 उपजिला न्यायवादी सोलन, दिसंबर 2012 में जिला न्यायवादी उसके बाद जुलाई 2016 में सहायक निदेशक अभियोजन जिला मुख्यालय सोलन रहे। कई पदों में अपनी सेवाएँ देने के बाद अब एन एल सेन की निदेशक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हुई है।