सड़क हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम, सदमे में परिवार
बिलासपुर में सड़क हादसे में घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला की मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मामला सात अप्रैल का है, अनिल कुमार गंगवार बाइक से केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम मेघानगला स्थित एक रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में जा रहा था।
बाइक पर अनिल की ताई मुन्नी देवी गंगवार भी पीछे बैठी थीं। जैसे ही बाइक ग्राम तालमहावर के समीप पहुंची वहां मारूति वैन और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान अनिल की बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। 16 अप्रैल को अनिल की रुद्रपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि, गंभीर रूप से घायल मुन्नी देवी का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते लड़ते महिला ने भी रविवार को दम तोड़ दिया।