शील्ला में स्वास्थ्य कर्मियों ने बारिश प्रभावित परिवारों को दवाईयां बांटी

Spread the love

स्वास्थ्य चिकित्सा खंड तियारा के तहत आने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र दाड़ी तथा बगली के स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर शीला में मूसलाधार बारिश से प्रभावित परिवारों को दवाइयों का वितरण किया। सभी लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग अापदा प्रबंधन के तहत निगरानी रखे हुए हैं। जहां भी स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकता पड़ रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना सहयोग दे रही हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर शीला में मूसलाधार बारिश से प्रभावित परिवारों को दवाइयां बांटी।

बीएमओ तियारा डाक्टर संजय भारद्वाज ने बताया कि बरसात की वजह से पनपने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिये दो दर्जन से अधिक परिवारों में दवाईयां बाटी गई। इस कार्य के दौरान पीएचसी दाडी़ के डाक्टर महिल, पीएचसी बगली के डाक्टर विपुल, फार्मासिस्ट रजनी, सुरेश, अर्चना, सुमित व सुपरवाइजर वीरेंद्र सहित आशा वर्कर ने काफी सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि दवाइयां इस लिए वितरित की गई हैं ताकि बरसात से हुए नुकसान के बाद कोई महामारी न फैले।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक