शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, विधायकों की खरीद-फरोख़्त का लगाया आरोप
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना ने बीजेपी पर हमला करते हुये विधायकों की खरीद-फरोख़्त का आरोप लगाया है। मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुये लिखा है- ‘राज्य में नए समीकरण बनता देख कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। ऐसे श्राप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन भी गई तो कैसे और कितने दिन टिकेगी, देखते हैं। कहा जा रहा है कि सरकार 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकेगी। हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, अगर ऐसा किसी को लगता है तो वह इस मानसिकता से बाहर आ जाए। ये मानसिक अवस्था ‘105 वालों’ के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।’