शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टला
दिल्ली से शिमला आए अलायंस एयर के एटीआर विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा।
विमान की आधे रनवे पर ही लैंडिंग करवाई गई। विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे।
उधर दिल्ली से वापिस लौटे सीएम सुक्खू ने कहा है की उन्हें एसपी शिमला से ये जानकारी मिली है की टायर बर्स्ट होने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। उन्होंने ने कहा की वह इस मामले मे सिविल अविएशन से बात करेंगे।