शिमला: नाबालिग लड़कों का गैंग करता था चोरी, बरामद हुये लाखों के गहने और नकदी
राजधानी शिमला में पिछले काफी समय से अलग- अलग जगह चोरी की वारदात काफी बढ़ गई थी। शिमला पुलिस ने ऐसे ही वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे 42 हजार की नकदी के साथ ही कुल साढ़े सात लाख के गहने भी बरामद किए हैं।
हैरानी की बात है कि इस गैंग में 3 लड़के नाबालिग है। आरोपी कूड़ा उठाने वाले प्रवासी बच्चे हैं। इन तीनों बच्चों की निशानदेही पर 7 लाख 10 हजार रुपये की कीमत के गहने और 42 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार देर रात करीब 10 बजे निशानदेही के दौरान आभूषण और नकदी की रिकवरी की। इन तीनों ने चोरी का सामान संजौली के साथ लगते जंगल में झाड़ियों के बीच छुपा कर रखा था। इसमें सोने का मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, कान के झुमके, टॉप्स , हीरे की अंगूठी सहित 42 हजार की नकदी शामिल है। एएसपी ने कहा कि परिजनों के आने पर इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।