Third Eye Today News

शिमला के मंदिरों में खुलेंगे नौकरी के द्वार: पुजारी से लेकर क्लर्क तक के भरे जाएंगे पद

Spread the love

शिमला। जिला के मंदिर न्यासो के तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर न्यासों के चेयरमैन के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के विभिन्न मंदिर न्यासों में करीब 48 पद रिक्त है। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

फिलहाल रिक्त पदों की सूचना प्रदेश सरकार को दी जाएगी। इन पदों को भरने के लिए अनुमोदन कर दिया गया है। अब मंदिर न्यास तय कमेटी के तहत ही भर्ती प्रक्रिया करेगी। उपायुक्त ने कहा कि  जिला के मंदिर में बेहतर प्रबंधन संचालन के लिए सभी पदों का भरा होना आवश्यक है।  रिक्त पदों के चलते मंदिर व्यवस्थाएं काफी प्रभावित होती है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि मंदिर के भर्ती प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के हिसाब से ही होगी है। हर पद के लिए सरकार की ओर से योग्यताएं एवं शर्ते तय की गई है। सरकार के आदेशों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिला के पांच मंदिरों में पुजारी, मल्टीपर्पज, अकाउंटेंट, क्लर्क आदि पदों को भरा जाएगा।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के मंदिर न्यासों की वेबसाइट बनाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। जाखू, संकटमोचन और तारा देवी मंदिर न्यास वेबसाइट बन चुकी है।  इसके अलावा शेष मंदिरों को वेबसाइट बनेगी। इन वेबसाइट पर मंदिर के बारे में सारी सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन भंडारा बुकिंग, लाइव आरती, आदि सूचनाएं उपलब्ध रहेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक