शादी के 11 साल बाद भरी गोद एक बेटे व दो बेटियों दिया जन्म
जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र फोजल की रहने वाली पूनम के जीवन में शादी के ग्यारह साल बाद किलकारियाँ गूंजी है। पूनम ने ने एक बेटे सहित तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। पूनम का प्रसव कुल्लू के सिटी अस्पताल में करवाया गया, जहां उसका सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। जानकारी के अनुसार फोजल की पूनम देवी पत्नी बुधराम पहली बार प्रसूता थी।
प्रसव पीड़ा हुई तो महिला को कुल्लू के सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि महिला का सिजेरियन तीन दिन पूर्व करवाया गया है। जिसके चलते उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ्य पैदा हुए हैं। पूनम का ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की वजह से चिकित्सकों को प्री-मैच्योर डिलीवरी करवानी पड़ी। आईवीएफ के चलते पूनम ने गर्भ धारण किया था। अब जच्चा-बच्चा को क्षेत्रीय अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सबसे छोटे बच्चे का वजन 800 ग्राम है, जबकि दूसरे का 1470 ग्राम व तीसरे ग्राम 1565 ग्राम है।