विधायक विशाल नैहरिया 31 अगस्त को होंगे कोर्ट में पेश, पत्नी ओशिन शर्मा ने घरेलू हिंसा का लगाया था आरोप, जानिए पूरी खबर
विधायक विशाल नैहरिया 31 अगस्त को न्यायालय में पेश होंगे, इस बारे में उन्हें न्यायालय से नोटिस जारी हुआ है। विधायक विशाल नैहरिया और उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा का पारिवारिक मामला अब न्यायालय पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार जून माह में विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी पत्नी एचएएस ओशिन शर्मा ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद ओशिन शर्मा ने विशाल नैहरिया के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज करने से तो इंकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह अलग होना चाहती हैं। दोनों के अलग होने का केस अब न्यायालय पहुंच गया है।

एचएएस ओशिन शर्मा ने विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ घरेलु हिंसा की शिकायत को लेकर कानूनी रूप से अलग होने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। ओशिन शर्मा की दायर याचिका के बाद न्यायालय ने भी विधायक को 31 अगस्त को न्यायालय में हाजिर होने को नोटिस जारी किया है। वहीं पुष्टि करते हुए ओशिन शर्मा के अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि न्यायालय ने प्रतिवादी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने को नोटिस जारी किया है।

