लाहुल को सीएम ने दी सौगात, उदयपुर में सिविल अस्पताल और एचआरटीसी बस डिपो खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को लाहुल घाटी का दौरा किया। यहां उन्होंने करोडों रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा अटल टनल लाहुल व पांगी के लोगों के लिए बरदान बनी है। पर्यटन के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहुलियों का दर्द जाना था। दोस्त टशी दबा के आग्रह पर लाहुल आकर रोहतांग में सुरंग बनाने की घोषणा की थी।
सीएम ने कहा लाहुल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। सरकार ने युद्धस्तर पर काम किया और एनडीआरएफ व आईटीबीपी सहित प्रशासन की मदद से राहत कार्य किए। स्थानीय लोगों ने भी आपदा में सहयोग किया जिसके लिए उन्होंने लोगों का आभार जताया।




