रैगिंग से परेशान छात्रों ने की सीनियर की शिकायत, 7 छात्र निलंबित
जिला ऊना के एक शिक्षण संस्थान में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र न केवल जूनियर छात्रों से अपना होमवर्क करवाते थे, बल्कि कपड़े भी धुलवाते थे। काम न करने पर जूनियर छात्रों की थप्पड़, जूते व रॉड से भी पिटाई करते थे। मामला स्कूल के प्रधानाचार्य के सामने आने पर तुरंत ही जमा दो के 7 सीनियर बच्चों को निलंबित कर दिया। वही मामले की जांच जिला उपायुक्त तक पहुंच गई। जिसके बाद डीसी ने जांच का जिम्मा एडीसी ऊना को सौंपा है। एडीसी ऊना ने आज सीनियर व जूनियर छात्रों सहित परिजनों को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया। जहां पर बारी-बारी दोनों पक्षों की बात सुनी गई। एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि शिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। उन्होनें कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से जमा दो के सात छात्रों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि रैगिंग का सारा खेल शाम ढलने के बाद से शुरू होता था, जो कि स्कूल लगने तक चलता रहता था। सीनियर छात्रों से परेशान बच्चों ने मामले की जानकारी अपने शिक्षकों को दी।