
राजधानी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए जीरकपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के चंगुल से दो युवतियों को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। तफतीश में पता चला है कि सेक्स रैकेट को ऑनलाइन संचालित किया जाता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जीरकपुर का एक शख्स शिमला शहर में वेश्यावृति के लिए युवतियां मुहैया करवाता है। पुलिस ने इसका पर्दाफाश करने की योजना बनाई और नकली ग्राहक बन व्हाट्सअप व वाॅयस काॅल के माध्यम से आरोपी से संपर्क किया गया। एक रात के लिए 12 हजार रूपये में दो युवतियों का सौदा तय हुआ। एक हजार रूपये नेट बैंकिंग और दो हजार रूपये कैश में प्राप्त करने के बाद सेक्स रैकेट का सरगना पंजाब नंबर की एक गाड़ी में दोनों युवतियों को लेकर आया, तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी की कार (पीबी65-एयू9321) को भी कब्जे में ले लिया है। शिमला के डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई में जीरकपुर निवासी वरिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो युवतियों को रेस्कूय किया गया। उन्होंने इस संबंध में ढली थाने में आईपीसी 370 व महिला तस्करी अधिनियम की धारा-4 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में जाई जा रही है।
Post Views: 1,350