राजधानी दिल्ली में घुसे जैश के चार आतंकी, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट जारी

आतंकी देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने9 खुफिया ठिकानों पर छापेमारी की। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक जैश के चार आतंकी दिल्ली में घुस आए हैं और ये सभी हथियारों से लैस हैं। छापेमारी कल शाम सीमलमपुर, उत्तर पूर्व, जामिया नगर और पहाड़गंज इलाके में शुरू हुई थी। खुफिया एजेंसियो ने जानकारी दी है कि कश्मीर में बैठा जैश का कमांडर अबू उस्मान ने कश्मीर में अपने साथियों से कहा था कि जम्मू और दिल्ली में बड़े धमाके होगें। हमारे साथी वहां पहुंच गए हैं। अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में घुसे ये चार आतंकी भीड़भाड़ वाली जगह, बाजार, मंदिर या दूसरे धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हमला करने के लिए आतंकी साइकिल, बाइक या फिर कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। खतरे को देखते हुए खुफिया विभाग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद दिल्ली पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है।

