राजगढ़ के पूर्व एसडीएम नरेश वर्मा के लिए विदाई का पार्टी का आयोजन
राजगढ़ —राजगढ़ प्रेस क्लब द्वारा राजगढ़ के पूर्व एसडीएम नरेश वर्मा के लिए विदाई का पार्टी का आयोजन किया गया । क्लब के प्रधान शेर जंग चौहान ने इस अवसर पर कहा की साड्डे तीन वर्षो से अधिक के समय से नरेश वर्मा राजगढ़ उप मंडल में अपनी सेवाए दे रहे थे जो कि राजगढ़ क्षेत्र के लिय बड़े ही गर्व की बात रही है अपने कार्यकाल के दोरान नरेश वर्मा ने राजगढ़ उपमंडल में बेहतरीन कार्य किये है जिसमे सबसे अधिक नरेश वर्मा ने इस वैश्विक माहामारी कोविड 19 में अपने उपमंडल के लिय बहुत बड़ा योगदान दिया है। क्लब के प्रधान शेरजंग चौहान ने बताया की एक और जहा पुरे देश में इस माहामारी से प्रशाशन परेशान था की कोरोना के मरीजो के लिय केसे व्यवस्था की जाय लेकिन राजगढ़ एस डी एम नरेश वर्मा द्वारा क्षेत्र के मरीजो के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है । शेरजंग चौहान ने बताया की जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहला लोक डाउन लगाया गया था तो उस समय हमारे क्षेत्र के लोग जोकि अपने काम के लिय दुसरे राज्यों में काम करते थे और किसी तरह पैदल मार्ग से राजगढ़ पहुच गये थे तो उस समय आधी रात में एस डी एम नरेश वर्मा द्वारा उनके लिय रात्री ठहरने व् भोजन की व्यवस्था तक की गई थी । राजगढ़ उपमंडल में लोक डाउन के दोरान मजदूर लोगो के लिय भी घर घर राशन तक भिजवाया गया था ताकि कोई भी भूखा न रहे । चौहन ने बताया की इस वैश्विक माहामारी के दोरान एस डी एम नरेश वर्मा ने अपनी जिमेवारी बहुत ही अछे ढंग से निभाई है जिसके लिय वह बधाई के पात्र है । इस दोरान क्लब के उपाध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने बताया की हाल ही में कुछ महीनो पहले विकास खंड राजगढ़ की पंच्यातो में प्रधान ,उप प्रधान ,बीडीसी व् डीडीसी के चुनाव संपन हुई थे जिसमे एस डी एम नरेश वर्मा की रेख्देख में समूचे विकास खंड में एक बेहतरीन तरीके से चुनाव संपन हुए इस दोरान बी डी सी व् डी डी सी के चुनाव के नतीजो को सबसे जल्दी संपन करवाने के लिय पुरे प्रदेश नरेश वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया था जिसके लिय वह बधाई के पात्र है । इससे पहले प्रेस क्लब की और से नरेश वर्मा के लिय रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था व् प्रेस क्लब द्वारा स्थानीय देवता शिरगुल महाराज की समृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर नरेश वर्मा ने राजगढ़ की जनता का भी धन्यवाद किया और बताया की राजगढ़ की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है । इस अवसर पर तहसीलदार कपिल तोमर ,जल शिक्ति विभाग के नव्युक्त आधिशासी अभियंता तिलकराज ,प्रेस क्लब के सचिव नितिन भारद्वाज ,राजकुमार सूद ,नितिन वाल्ल्यट ,पवन तोमर ,विकल्प ठाकुर ,निशेष शर्मा उपस्थित थे ।