मोदी आज मंडी से करेंगे चुनावी शंखनाद, रैली स्थल पर बारिश शुरू

Spread the love

बारिश से बचने के लिए लोगों ने कुर्सियां सिर पर रख लीं।

भाजपा की युवा विजय संकल्प रैली में मंडी के पड्डल मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है। बारिश की फुहारें शुरू हो गई हैं। मौसम साफ रहे इसके लिए दो बार मंच से भी देवता कमरुनाग का गीत बजाया गया। बजंतरियों से भी कमरुनाग से अर्जी के लिए वाद्य यंत्रों का बजाने का भी आग्रह किया गया।मंच से अपील की गई कि बारिश जितनी तेज हो जाए, स्थल छोड़ के न जाएं। बारिश से बचने के लिए लोगों ने कुर्सियां सिर पर रख लीं। एसपीजी ने रैली स्थल पर छाते ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।कमरुनाग इस क्षेत्र में बारिश के देवता हैं। बीते दिन कमरुनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई थी।

              

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ता उत्सुक हैं। भाजपा सरकार ने युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न पहल की हैं।मंडी के पड्डल मैदान में लोग एकत्रित हो रहे हैं। रैली स्थल पर युवा कार्यकर्तओं में भारी जोश है। भाजपा विधायक अनिल शर्मा भी रैली में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:30 रैली को संबोधित करेंगे। पीएम का पड्डल में देवध्वनियों के साथ स्वागत किया जाएगा। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सीएम जयराम ठाकुर उन्हें कुल्लवी शाल और टोपी पहनाकर स्वागत करेंगे। पीएम को युद्ध रणभेरी का प्रतीक रणसिंघा और कुल्लवी कारीगरी की उत्कृष्ट नक्काशी पट्टी वाली पोशाक भी भेंट की जाएगी।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक