महाराष्ट्र में 4 शहरों में नॉक-डाऊन, जरूरी सेवाएं रहेगी जारी

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपूर पूरी तरह से आज रात 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। जन-जीवन की जरूरी आवश्यक सेवाए जैसे बैंक, मेडिकल, अनाज, दूध केंद्र आदि छोड़कर सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
ऐसे बचे कोरोना वायरस से, जरूर देखें पूरा वीडियो
इस दौरान गैर-जरूरी सामानों और शराब की दुकानें, माल समेत कई प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि एक से आठवीं तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी, लेकिन 9वीं और 11वीं की परीक्षा को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। बता दे महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 52 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है। पूरे भारत में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है जबकि शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 195 पहुंच चुका है। वहीं कोरोना से संक्रमितों के वैश्विक आंकड़े की बात करें तो ये 230920 पहुंच चुका है।

