महाराष्ट्र पर कल तक के लिए टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट कल सुबह सुनाएगा आदेश
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खिंचतान के बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कल सुबह साढ़े 10 बजे आदेश सुनाया जाएगा। सोमवार को करीब 2 घंटे इस मामले में अदालत में तीखी बहस छिड़ी जिसके बाद अदालत ने इस कल फैसले सुनाने का आदेश दिया है। बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि रविवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी दलों को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विधायकों और राज्यपाल की चिट्ठी देखने के बाद ही वह मामले की सुनवाई करेंगे।