लडभड़ोल तहसील की दलेड पंचायत के विकी का दिल्ली में दुर्घटना से मौत हो गई वह मोटर साइकिल से जा रहा थे । जानकारी के अनुसार विकी अपने माता-पिता के बड़े लड़के थे और उनकी एक छोटी सी बिटिया भी है । उनके पिता होशियार सिंह सेवानिवृत्त फौजी है जो अभी पीटीआई के पद पर सरकारी स्कूल में अध्यापक है ।
उनके आकस्मिक निधन के हृदय विदारक समाचार से पूरा लडभड़ोल क्षेत्र अत्यंत व्यथित है। ईश्वर से हरगांव खबर की प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस असहनीय दुःख व अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति एवं साहस और दिवन्गत आत्मा को शान्ति व अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.