मंडी के बाद IGMC में नालागढ़ के व्यक्ति की कोरोना से मौत
कोरोना के कारण हिमाचल में एक दिन में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पहले मामले में मंडी जिला में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था, जिसकी बाद में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरीज को रविवार देर रात तबीयत बिगडऩे के बाद वैंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन सोमवार दोपहर बाद मरीज की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नालागढ़ का रहने वाला उक्त व्यक्ति काफी दिन से अस्पताल में भर्ती था। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कोरोना वायरस से मरीज की मौत की पुष्टि की है। बता दे अभी तक हिमाचल में कोरोना के कारण 15 लोगों की जान जा चुकी है।


