भूरेश्वर महादेव के दर्शन के बाद दयाल प्यारी ने शुरू किया चुनाव प्रचार


सिरमौर। पच्छाद उप चुनाव बीजेपी से टिकट ने मिलने के बाद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रही दयाल प्यारी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उन्होनें प्राचीनभूरेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद पानवा और नैनाटिक्कर से चुनावी संखनाद कर दिया है। इससे पहले आज सुबह सोलन के शगुन पैलेस होटल से दयाल प्यारी के समर्थक उन्हें गाड़ी में कर ले गए थे, लेकिन सोशल मीडिया में उनके किडनैपिंग किए जाने की वीडियो वायरल हो रही थी। इस पर दयाल प्यारी ने कहा वह अपने समठकोन के साथ सोलन से निकली थी। वहीं बताया जा रहा है कि आशीष सिकता के नामांकन वापिस लेने से नाराज उनके समर्थक अब दयाल प्यारी के समर्थन में आ गए है।